Mon. Mar 20th, 2023

Gram Suraksha Scheme | Rural Postal Life Insurance (RPLI):

Post Office Gram Suraksha Scheme: यह एक तरह की ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। इसका नाम संपूर्ण जीवन बीमा योजना है और इसे ग्राम सुरक्षा योजना भी कहा जाता है। 19 वर्ष की उम्र से 55 साल तक कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम को ले सकता हैं। इस योजना में आप छोटी राशि निवेश कर ज्यादा पैसा जमा कर सकते हैं, यानि हर महिने अगर आप 1500 रुपये जमा करते हैं तो आपको 35 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसमे बेहतर रिटर्न के साथ-साथ बेहतर जीवन बीमा का भी फायदा मिलता है। ग्राम सुरक्षा एक ऐसी योजना है जिसमें बीमित व्यक्ति को 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अर्जित बोनस के साथ सुनिश्चित राशि भी देय होती है, या बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर उसके कानूनी उत्तराधिकारी को, यह राशि बशर्ते पॉलिसी दावे की तिथि पर मिलती है। इस योजना के साथ कर लाभ भी उपलब्ध हैं।


ग्राम सुरक्षा योजना (RPLI) – पात्रता और विशेषताएं।

ग्राम सुरक्षा ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए पात्रता, महत्वपूर्ण लाभ और विशेषताएं ।

  • न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयु – 19 से 55 वर्ष  ( पैसा निवेश करने के लिए )
  • न्यूनतम और अधिकतम सुनिश्चित राशि – रुपये 10000/- से 10 लाख तक.
  • ( बीमा खरीदने के लिए ) प्रीमियम भुगतान अवधि – प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जा सकता है।·
  • मुहलत या नियत तारीख – ग्राहक को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए 30 दिनों की छूट अवधि है।
  • लैप्स पॉलिसी लंबित प्रीमियम का भुगतान करके फिर से शुरू हो सकती है।
  • हाल ही में घोषित बोनस – रुपये 65/- प्रति, रु.1000 प्रति वर्ष बीमित राशि पर।
  • आत्मसमर्पण (Surrender) – 3 साल बाद। (36 महीने तक प्रीमियम भरने के बाद ग्राहक पॉलिसी को सरेंडर कर सकते है)
  • लेकिन 5 साल से पहले आत्मसमर्पण करने पर ग्राहक बोनस के लिए पात्र नहीं है।
  • परिपक्वता आयु – 80 वर्ष

  • post office gram suraksha scheme in hindi

ग्राम सुरक्षा योजना की अन्य विशेषताएं:

  • प्रीमियम भुगतान करने की आयु –
  • 55 साल की उम्र
  • 58 साल की उम्र
  • 60 साल की उम्र
  • प्रीमियम भुगतान अवधि = उपरोक्त विकल्प – आपकी उम्र

इसका उदाहरण :- 60 वर्ष (प्रीमियम भुगतान करने की आयु)-35 वर्ष (वर्तमान आयु)= 25 वर्ष ( प्रीमियम भरना होगा )

  • प्रीमियम सम एश्योर्ड – उम्मीदवार की उम्र के आधार पर अलग-अलग होगा
  • ऋण सुविधा – खरीदी गई पॉलिसी के 4 साल बाद

(ग्राम सुरक्षा योजना) – उदाहरण के साथ

ग्राहक की उम्र :- 19 वर्ष  – सुनिश्चित राशि :- 10 लाख – बोनस दर :- रुपये 65/- प्रति रु.1000

परिपक्वता आयु प्रीमियम भुगतान अवधि आपकी उम्र मासिक प्रीमियम कुल बोनस परिपक्वता राशि
80 36 55 1515 2160000 3160000
80 39 58 1463 2340000 3340000
80 41 60 1411 2460000 3460000
  • प्रीमियम पर कर : प्रथम वर्ष 4.5% जीएसटी का भुगतान करें और 1 वर्ष के बाद 2.25% जीएसटी का भुगतान करें।
  • अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा। 58 साल के लिए हर महीने 1463 रुपये प्रीमियम भरना होगा और 60 साल के लिए हर महीने 1411 रुपये जमा करने होंगे।
  • उसके बाद निवेशक को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिल जायेगा। 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।
  • ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है।
  • 60 साल के उम्र के बाद आप कोई भी प्रीमियम भर नही सकते।

  • post office gram suraksha yojana kya hai?
  • post office gram Suraksha scheme premium calculator?