दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Gram Suraksha Scheme | ग्राम सुरक्षा स्कीम के बारे में जानने वाले है।
यह स्कीम भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रस्तुत की गई है। भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा करोडो लोगो के लिए हर साल बहुत सारी स्कीम चलाई जाती है। इसमें एक स्कीम को जोड़ते हुए पोस्ट ऑफिस ने Gram Suraksha Scheme को जारी किया है। इस आर्टिकल में हम इस स्कीम के क्या लाभ है और इसका आप आवेदन कैसे कर सकते यह देखने वाले है।
Gram Suraksha Scheme | ग्राम सुरक्षा स्कीम
यदि आपको आपके पैसे किसी सुरक्षित जगह पर लगाने हो जहासे आपको अच्छे खासे पैसे वापस मिले आपके निवेश पर तो डाकघर (Post Office) एक बेहद अच्छी जगह है। यह सरकारी होने के कारण आपके पैसे सुरक्षित रहेंगे और उन पर अच्छे खासे Returns भी मिलेंगे। Gram Suraksha Scheme (ग्राम सुरक्षा स्कीम) एक ऐसी ही बीमा योजना है। इस योजना के अंदर आप हर रोज सिर्फ 50 रुपये निवेश करके पूरे 35 लाख तक का फंड जमा कर सकते है। भारत में बहुत सारे लोगों के पास रिटायरमेंट का प्लान नहीं होता। उन सब लोगों के लिए यह एक अच्छी स्कीम है। क्योंकि इस स्कीम में उम्र की 55 साल तक निवेश किया जा सकता है।
यह स्कीम Rural Postal Life Insurance के अंतर्गत आती है। आपको इसके अंतर्गत और भी बहुत सारी स्कीम देखने मिलती है। उनकी सूची नीचे दी गयी है।
- Whole Life Assurance (Gram Suraksha) | ग्राम सुरक्षा
- Convertible Whole Life Assurance (Gram Suvidha) | ग्राम सुविधा
- Endowment Assurance (Gram Santosh) | ग्राम संतोष
- 10 Years Rural PLI (Gram Priya) | ग्राम प्रिया
- Anticipated Endowment Assurance (Gram Sumangal) | ग्राम सुमंगल योजना
- Children Policy (Bal Jeevan Bima) | बाल जीवन बीमा
आगे हम इस योजना के नियम देखने वाले है ताकि आपको निवेश करने में आसानी हो।
Gram Suraksha Scheme नियम । ग्राम सुरक्षा योजना के नियम :
- इस योजना में प्रवेश के समय कम से कम और अधिकतम उम्र 19-55 वर्ष तक है
- योजना में कम से कम बीमा राशि ₹ 10,000 और अधिकतम ₹ 10 लाख तक है।
- आप इस योजना में 4 साल बाद लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हो।
- आप 3 साल बाद इस स्कीम का समर्पण कर सकते है।
- 5 साल से पहले सरेंडर करने पर आप बोनस के लिए पात्र नहीं हो सकते।
- बीमा के 59 वर्ष की आयु तक अक्षय निधि बीमा पॉलिसी में परिवर्तित किया जा सकता है, इसमे शर्त बस एक ही है की, रूपांतरण की तिथि प्रीमियम के भुगतान की समाप्ति या परिपक्वता की तिथि के एक वर्ष के भीतर नहीं होनी चाहिए।
- आप प्रीमियम भुगतान आयु को 55, 58 या 60 वर्ष के रूप में चुन सकते है।
- यदि आपके द्वारा पॉलिसी सरेंडर की जाती है तो कम बीमा की राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान आपको किया जाता है।
- योजना में अंतिम घोषित बोनस- ₹ 60/- प्रति ₹ 1000 पर प्रति वर्ष सम्पूर्ण बीमित राशि पर मिलेगा।
Gram Suraksha Scheme । ग्राम सुरक्षा जीवन बीमा योजना के लाभ :
- यह योजना आपको परिपक्वता के बाद ही नहीं तो मृत्यु के बाद लाभ प्रदान करती है।
- साथ ही आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और धारा 88 के तहत कर लाभ भी उपलब्ध हैं।
- पॉलिसी धारक द्वारा 48 महीनों के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी पर आप Loan (ऋण) भी ले सकते हैं।
- आप पॉलिसी को Endowment Assurance (अक्षय बीमा) में भी बदल सकते हैं।
- 36 प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी को बंद भी किया जा सकता है।
- इस स्कीम में आपको अधिक बोनस प्रदान किये जाते है।
- इतना ही नहीं, आप पॉलिसी को इंडिया के किसी भी हिस्से में कोई भी पोस्ट आफिस कार्यालय में स्थानांतरित किया जा सकता है।
आप इस योजना में पैसे लगाकर अपने आखिरी दिनों में अपने लिए अच्छी खासी धनराशि जमा कर सकते है ताकि आपको बढ़ती उम्र में कोई परेशानी ना हो। और आप आपकी बची हुई उम्र को अच्छी तरह से बिता सके। इसमें आपको पैसे डूब जाने का भी कोई खतरा नहीं होगा।
FAQ :
- ग्राम सुरक्षा बीमा में लोन ले सकते है क्या ?
उत्तर : हां, आप 48 महीने प्रीमियम भरने के बाद इस बीमा पर लोन ले सकते है।
- क्या हम ग्राम सुरक्षा बीमा को बंद कर सकते है?
उत्तर : आप ३६ प्रीमियम भरने के बाद इस बीमा को बंद कर सकते है।
- ग्राम सुरक्षा बीमा में कम से कम आयु क्या है ?
उत्तर : आप इस बीमा में १९ साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर सकते है।
- ग्राम सुरक्षा बीमा के लिए आवेदन कहा कर सकते है?
उत्तर : ग्राम सुरक्षा बीमा के लिए आवेदन भारतीय डाकघर में कर सकते है।